Udit Narayan - Jaadu Teri Nazar Şarkı Sözleri

जादू तेरी नज़र
खुशबू तेरा बदन
जादू तेरी नज़र

खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

जादू तेरी नज़र
खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

मेरे ख़्वाबों की तस्वीर है तू
बेखबर मेरी तक़दीर है तू
मेरे ख़्वाबों की तस्वीर है तू
बेखबर मेरी तक़दीर है तू
तू किसी और की हो ना जाना
कुछ भी कर जाऊँगा मैं दिवाना
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

फासले और कम हो रहे हैं
दूर से पास हम हो रहे हैं
फासले और कम हो रहे हैं
दूर से पास हम हो रहे हैं
माँग लूँगा तुझे आसमां से
छीन लूँगा तुझे इस जहां से
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

जादू तेरी नज़र
खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन
Bu şarkı sözü 351 kere okundu.