Lata Mangeshkar - Chal Kahin Door Nikal Jayen Şarkı Sözleri

किशोर- हम्म हम्म हम्म
लता- ओ ओ ओ ओ
किशोर- हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
किशोर - क्या मौसम है,
लता- आ आहा आ
किशोर- ऐ दीवाने दिल
अरे चल कही दूर निकल जायें
लता- आआआआ
किशोर- चल कहीं दूर निकल जायें
कोई हमदम है,
लता- आआआआ
किशोर- चाहत के काबिल
तो किसलिए हम संभाल जायें
लता- आआआआ
किशोर- चल कहीं दूर निकल जायें

लता- झूम के जब जब कभी दो दिल गाते हैं
चार कदम चलते हैं फिर खो जाते हैं
किशोर- हे हे हे हे
किशोर- ऐसा है तो खो जाने दो मुझको भी आज
ये क्या कम है
लता- आ आहा आ
किशोर- दो पल को राही
अरे मिल जायें बहाल जायें
लता- आआआआ
किशोर- चल कहीं दूर निकल जायें

रफी- ये मस्तियाँ, ये बहार
दिल हो चला बेकरार
मैं गिरता हूँ मुझे थाम लो
भीगे लबों से मेरा नाम लो
लता- दुनिया को अब दो नज़र क्यों आयें हम
इतने करीब आओ के एक हो जायें हम
के एक हो जायें हम
दोनों- के एक हो जायें हम
के एक हो जायें

लता- हम हम हम्म
खोए से हम, खोई सी मंज़िल
अच्छा है संभाल जायें

किशोर- चल कहीं दूर निकल जायें
लता- ओओ ओओ
लता- अच्च्छा है संभाल जायें
किशोर- चल कहीं दूर निकल जायें
लता- अच्च्छा है संभाल जायें
Bu şarkı sözü 184 kere okundu.