Meet Bros - Ik Mulaqaat (From "Dream Girl") Songtexte

मैं भी हूँ तू भी हैं आमने सामने
दिल को बहका दिया इश्क़ के जाम ने
मैं भी हूँ तू भी हैं आमने सामने
दिल को बहका दिया इश्क़ के जाम ने
मुसल्सल नज़र बरसती रहीं
तरस ते हैं हम
भीगें बरसात में
इक मुलाक़ात
इक मुलाक़ात में
बात ही बात में
उनका यूं मुस्कुराना गज़ब हो गया
कल तलक वो जो मेरे ख़यालों में थे
रूबरू उनका आना गज़ब हो गया
मोहब्बत की पहली मुलाक़ात का
असर देखो ना जानें कब हो गया
इक मुलाक़ात में
बात ही बात में
उनका यूं मुस्कुराना गज़ब हो गया...

मख्तबर दर्द का कुछ ख़्याल नहीं हैं
इक तरफ़ मैं कहीं

इक तरफ़ दिल कहीं

आँखों का एतबार मत करना
ये उठे तो क़त्ले-आम करती हैं

कोई इनकी निग़ाहों पे पहरा लगाओ यारों
ये निग़ाहों से ही खंज़र का काम करती हैं

मख्तबर दर्द का कुछ ख़्याल नहीं हैं
इक तरफ़ मैं कहीं
इक तरफ़ दिल कहीं
एहसास की ज़मीन पे क्यूँ धुआं उठ रहा हैं
ज़ल रहा दिल मेरा क्यूं पता कुछ नहीं
यूं ख़यालों में कुछ बर्फ़ सी गिर गई
रेत की ख़्वाइशों में नमी भर रहीं
मुसल्सल नज़र बरसती रहीं
तरस ते हैं हम
भीगें बरसात में
इक मुलाक़ात
इक मुलाक़ात में
बात ही बात में
उनका यूं मुस्कुराना गज़ब हो गया
कल तलक वो जो मेरे ख़यालों में थे
रूबरू उनका आना गज़ब हो गया
मोहब्बत की पहली मुलाक़ात का
असर देखो ना जानें कब हो गया

इक मुलाक़ात में
बात ही बात में
उनका यूं मुस्कुराना गज़ब हो गया...

ओ... ओ... ओ... ओ...
Dieser text wurde 270 mal gelesen.