AR Rahman - Yeh Jo Des Hai Tera Şarkı Sözleri

ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा, तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नही सकता मिट्टी की है जो खुशबू तू कैसे भूलाएगा
तू चाहे कही जाए, तू लौट के आएगा

नई नई राहों में, दबी दबी आहों में खोए खोए दिल से तेरे,
कोई ये कहेगा ।
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा,

तुझे है पुकारा ...
तुझ से जिंदगी है ये कह रही सब तो पा लिया अब है क्या कमीं यूँ तो सारे सुख हैं बरसे,
पर दूर तू है अपने घर से
आ लौट चल तू अब दीवाने

जहा कोई तो तुझे अपना माने
आवाज दे तुझे बुलाने वो ही देस
ये पल हैं वो ही जिस में है छूपी,

पूरी एक सदी, सारी जिंदगी तू ना पूछ रास्तें में, काहे आए हैं इस तरह दोराहे
तू ही तो है राह जो सुझाए,
तू ही तो है अब जो ये बताए,
जाए तो किस दिशा में जाए वो ही देस
Bu şarkı sözü 642 kere okundu.